![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Madhya Pradesh Board Exam 2025: मध्य प्रदेश के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, एमपी बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश में 10-12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को एग्जाम देने का दूसरा मौका दिया जाएगा।
देशभर में नई शिक्षा नीति 2020 को लागू किया जा रहा है। इसी के तहत मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में बदलाव किया है। एमपी बोर्ड परीक्षा में कॉम्प्लिमेंट्री या सप्लीमेंट्री परीक्षा का चलन खत्म किया जा रहा है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों का एक साल बर्बाद हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP BOARD EXAM: शिक्षकों की छुट्टी पर लगी रोक, बोर्ड परीक्षा को लेकर 15 मई तक एस्मा लागू
एमपी बोर्ड अब 10वीं और 12वीं परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम देने का मौका देगा। दूसरी परीक्षा हो जाने के बाद ही छात्रों का फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा। यह नियम एकेडमिक सेशन सत्र 2024-25 की परीक्षा से लागू होगा।
अब तक मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के एक विषय में फेल होने वाले छात्रों को स्टेट ओपन बोर्ड की ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत पूरक परीक्षा देने का मौका मिलता था। लेकिन अब नई शिक्षा नीति लागू होने से कई विषयों में फेल स्टूडेंट्स भी दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। यह परीक्षा जुलाई में होगी। साल 2024 में एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा में करीब 2.20 लाख स्टूडेंट्स को पूरक मिली थी और 5.60 लाख छात्र फेल हुए थे।
ये भी पढ़ें: पेपर लीक करने वालो की अब खैर नहीं: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सख्ती, कलेक्टर प्रतिनिधि थाने से भेजेंगे सेल्फी, फोन ऑफ और रूट की होगी मॉनिटरिंग
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शासन को प्रस्ताव भेजा दिया है, जल्द ही इस पर फाइनल निर्णय लिया जाएगा। वहीं एमपी बोर्ड के सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया कि बोर्ड ने फिलहाल कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किया है। इसे लागू नहीं किया गया है। मुख्य परीक्षा और उसके बाद की परीक्षा हर बार की तरह इस बार भी होगी। लेकिन दो बार आयोजित होने वाली परीक्षा अभी विचाराधीन है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा का मॉडल लागू किया गया है। एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है। बोर्ड स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें