प्रयागराज। महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान पर्व शुरू हो गया है। देश और दुनिया के कोने-कोने से आए श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। भीषण जाम के चलते प्रयागराज जाने वाले मार्गों के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान पर कहा कि पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई। महाकुंभ-2025 प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है।

READ MORE : महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाबः आज 1.23 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, जानिए अब तक कितने श्रद्धालु कर चुके हैं गंगा स्नान…

इन नेताओं ने लगाई डुबकी

महाकुंभ में अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल, अखिलेश यादव, रवि किशन, कवि कुमार विश्वास, 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक समेत कई बड़ी हस्तियां संगम में स्नान कर चुकी हैं।

READ MORE : जिसके सामने झुकती है दुनिया, उसके सामने नहीं झुकी योगी सरकार! अंबानी परिवार के काफिले को मेला क्षेत्र में जाने की नहीं मिली अनुमति

45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान

महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। सात समंदर पार के लोग कुंभ की दिव्यता और भव्यता को देखने के लिए आ रहे है। भारत की प्राचीन परंपरा और यहां की सनातन संस्कृति विदेशी लोगों के मन को भा रही है। जिसके परिणामस्वरूप महाकुंभ में अब तक 45 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है। बसंती पंचमी के मौके पर डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में शाही स्नान किया और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं 10 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में कल्पवास कर रहे है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें