Patna Junction: पटना जंक्शन पर आज 12 फरवरी बुधवार को माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ जाने वाली श्रद्धालुओं भीड़ ने संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के एसी बोगी में जबरन चढ़ने की कोशिश की, जिसके कारण जिन यात्रियों के पास आरक्षण था, वे चढ़ नहीं पाए. इस दौरान प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई और आरपीएफ और जीआरपी को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

यात्रियों और रेल पुलिस के बीच धक्का-मुक्की

आरक्षित यात्रियों को ट्रेन में जगह न मिलने पर रेल पुलिस ने एसी बोगी में चढ़े यात्रियों को हाथ पकड़कर बाहर निकालना शुरू किया. इससे यात्री भड़क गए और हंगामा करने लगे. दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे भीड़ को कंट्रोल किया जा सका. ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर आई थी, और उसी समय कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर पांच पर आ रही थी. वहां भी यात्रियों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई.

लाठीचार्ज होने से इंकार

घटना के दौरान कुछ यात्रियों ने पुलिस कार्रवाई का वीडियो बनाना शुरू किया, जिसे रेल पुलिस ने जबरन डिलीट करवा दिया ताकि वह सोशल मीडिया पर वायरल न हो सके. हालांकि, जीआरपी थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने लाठीचार्ज होने से इंकार किया है.

ये भी पढ़ें- नेता जी के चक्कर में फंस गए दरोगा बाबू! पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?