![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
योगेश पाराशर, मुरैना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले 20 साल के सुनील गुर्जर को एमपी से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे दबोचने के लिए UP STF के अफसर 2 गाड़ियों में सवार होकर मुरैना थे। आरोपी ने फोन पर कहा था कि वह सीएम को मारकर देश का डॉन बनना चाहता था। लल्लूराम डॉट कॉम ने आरोपी से धमकी की वजह पूछी तो उसने जो बात बताई वह बेहद हैरान करने वाली थी। पढ़ें सिलसिलेवार स्टोरी…
दरअसल, खुफिया विभाग के अधिकारी के फोन पर सीएम को जान से मारने की धमकी भरा फोन आते ही अफसर एक्शन मोड में आ गए। फोन की लोकेशन ट्रेस की गई तो मालूम पड़ा कि कॉल मुरैना से आया था। जिसके बाद धमकी बाज को गिरफ्तार करने एक टीम फौरन यहां पहुंची। UP STF के अफसर दो गाड़ियों में सवार होकर मुरैना पहुंचे तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। UP STF ने मुरैना सिविल लाइन थाना पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद युवक को हंसाई मेवदा के महाराज पुरा से गिरफ्तार कर लिया गया।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/morena-.jpg)
आरोपी बोला- ‘सीएम को मारकर डॉन बनना चाहता हूं’
आरोपी से जब लल्लूराम डॉट कॉम ने पूछा तो उसने बताया, “मैं वीडियो चला रहा था, उसमें एक नंबर आया। उसमें कॉल किया तो कॉल लगा गया। मैंने कहा योगी जी से बात हो जाएगी? दूसरी तरफ से कहा गया कि उनसे बात नहीं हो पाएगी, मैं योगी जी के यहां से हो बोल रहा हूं। मैंने कहा कि योगी जी को मारना चाहता हूं और डॉन बनना चाहता हूं। उन्होंने पूछा ये इच्छा है? मैंने कहा हां यही इच्छा है। उन्होंने कहा कि ठीक है बन जाओ डॉन फिर। अब लग रहा है गलती कर दी।”
वहीं, मुरैना सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक दर्शन शुक्ला ने बताया कि “थाने में UP STF की 7-8 लोगों की टीम आई है। संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। नेट से उसे नंबर मिला था।”
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/morena-police.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें