Ragging: सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग के नाम पर ‘नर्क में दी जाने वाली यातना’ वाला मंजर सामने आया है। मामला केरल (Kerala) के कोट्टायम सरकारी नर्सिंग कॉलेज (Kottayam Government Nursing College) का है। यहां थर्ड ईयर के छात्रों ने रैगिंग के नाम पर क्रूरता की सारी हदें पार दी। सीनियर अपने जूनियर छात्रों को घंटों नग्न खड़े रखते। इतना ही नहीं, कम्पास से गहरे जख्म दिए और वेटलिफ्टिंग डम्बल से भी क्रूरता की गई। यहां कुछ पीड़ित छात्रों ने पुलिस में शिकायत दी तो मामला सामने आया। फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर थर्ड ईयर के 5 आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। संस्थान में लगभग तीन महीने से रैगिंग चल रही थी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पीड़ित छात्रों के शिकायत के मुताबिक, रैगिंग की शुरुआत पिछले नवंबर में हुई थी। छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें नग्न खड़े होने के लिए मजबूर किया गया और वेटलिफ्टिंग के लिए बने डम्बल का उपयोग करके उनके साथ क्रूरता की गई।
आरोपों में कम्पास और इसी तरह की वस्तुओं का उपयोग करके चोटें पहुंचाना और फिर घावों पर लोशन लगाना शामिल है। इसके अलावा, उन्हें अपने चेहरे, सिर और मुंह पर क्रीम लगाने के लिए मजबूर किया गया।
शराब खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर पिटाई भी करते
शिकायत में यह भी कहा गया है कि सीनियर छात्र नियमित रूप से रविवार को शराब खरीदने के लिए जूनियर छात्रों से पैसे वसूलते थे और अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे।
यूजीसी के कड़े नियम के बाद भी नहीं रूक रहा मामला
बता दें कि रैगिंग पर कड़े कानून और यूजीसी की सख्त गाइडलाइंस के बावजूद ये समस्या रुक नहीं रही। कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक नामी कॉलेज के छात्रों के बीच रैगिंग को लेकर जमकर मारपीट हुई थी। ये मारपीट काफी देर तक चली जहां छात्र एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाते रहे थे।
आप और अरविंद केजरीवाल की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे, रोते हुए कहा- ‘बहुत प्यार दिया था, लेकिन उसने…’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक