प्रयागराज। महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के अवसर पर पांचवा अमृत स्नान जारी है। ब्रह्म मुहूर्त से ही देश और दुनिया के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में लगातार डुबकी में लगा रहे हैं। सुबह से अब तक 65 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने अपनी पत्नी चेतना रामतीर्थ के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अनिल कुंबले ने सूर्य को अर्घ देकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

महाकुंभ को लेकर कही ये बात

संगम में स्नान करने के बाद अनिल कुंबले ने दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आकर अच्छा लग रहा है। प्रयागराज हमेशा से ही हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी रही है। महाकुंभ जैसे आयोजन के जरिए भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को करीब से जानने का मौका मिलता हैं। माघी पूर्णिमा के दिन संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूर्व क्रिकेटर ने अपने एक्स हैंडल पर महाकुंभ से जुड़ी तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें वो अपनी के साथ बोटिंग का आनंद लेते हुए नजर आ रहे है। साथ ही संगम में गंगा स्नान भी कर रहे हैं।

45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान

महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। सात समंदर पार के लोग कुंभ की दिव्यता और भव्यता को देखने के लिए आ रहे है। भारत की प्राचीन परंपरा और यहां की सनातन संस्कृति विदेशी लोगों के मन को भा रही है। जिसके परिणामस्वरूप महाकुंभ में अब तक 45 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है। बसंती पंचमी के मौके पर डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में शाही स्नान किया और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं 10 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में कल्पवास कर रहे है।