![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान दो टीमों में विवाद हो गया। उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक पहुंच गई। इस मारपीट में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हो गए। वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इंदौर: प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव, डेढ़ लाख लीटर पानी की मदद से पाया काबू
मामला जिले के बिरसिंहपुर तहसील का है। जहां गैविनाथ स्टेडियम में बिरसिंहपुर इलेवन और तुरकहा इलेवन के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच के दौरान एक विवादित फैसले को लेकर मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार, बिरसिंहपुर इलेवन के बल्लेबाज नवीन तिवारी ने एक सिक्स लगाया। बाउंड्री के बाहर कैच पकड़े जाने के बावजूद तुरकहा टीम के खिलाडियों ने एम्पायर पर दवाब बनाकर नवीन को आउट करार दिया।
इस फैसले पर नवीन और तुरकहा टीम के खिलाड़ी लकी खान के बीच बहस शुरू हो गई। जो देखते ही देखते विवाद के रूप में बदल गई। लकी खान पर आरोप है कि उसने नवीन को गाली दी। जिसके बाद मामला बिगड़ गया और तुरकहा टीम के खिलाडियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर नवीन की पिटाई कर दी। पीड़ित ने सभापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें