![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार, पटना. बिहार में एक बड़ा रेल हादसा होत-होते टल गया. दरअसल पटना के बाढ़ में एक मालगाडी चलते-चलते अचानक दो टुकड़ों में बंट गया, जिसके बाद एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई. मालगाड़ी की आधा से अधिक बोगियों को लेकर इंजन कुछ दूर चला गया. मालगाडी को दो टुकडों में बंटा देख लोगों में दहशत फैल गई.
एक घंटे तक बाधित रही रेलवे लाइन
दरअसल बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ स्टेशन के पास आज बुधवार की सुबह एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया. बाढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर मिल्की चक के पास सुबह 7:28 बजे मालगाड़ी के कपलिंग का हूक खुल गया, जिसके कारण बोगियां अलग-अलग हो गईं. स्टेशन मास्टर मृत्युंजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, हुक लगाने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया. इस घटना के कारण लगभग 1 घंटे तक रेलवे लाइन बाधित रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें