झांसी. जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant) में काम करने वाले कर्मचारी के दोनों हाथ कटवा दिए गए. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि इलाज लंबा चलता और 1 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आता. अब परिवार न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है.

दरअसल, पीड़ित रामराज सोलर पावर प्लांट (Ramraj Solar Power Plant) में काम करता है. काम के दौरान करंट लगने से उसके दोनों हाथ झुलस गए थे. इलाज में लंबा खर्च था. तो मालिक ने पैसा बचाने के लिए उसके दोनों हाथ ही कटवा दिए. पीड़ित कालीचरण मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का रहने वाला है. उसे प्रतापगढ़ जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में सोलर प्लांट लगाने का ठेका मिला था. काम के दौरान मकान की छत पर 11000 वोल्ट की बिजली की लाइन से उसे करंट लगा. जिसकी वजह से उसके दोनों हाथ झुलस गए. शुरुआत में उसे इलाहाबाद के कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया. यहां डॉक्टरों ने बताया कि इलाज लंबा चलेगा और 1 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आएगा.

इसे भी पढ़ें : इतनी खतरनाक टक्कर! डंपर ने मिनी बस को ठोका, अगले हिस्से के उड़े परखच्चे, ड्राइवर समेत 4 की मौत, 18 से ज्यादा घायल

इतने पैसे बचाकर कितने ही अमीर हो जाओगे?

पीड़ित के मुताबिक, कंपनी के मालिक इलाज के खर्च को बचाने के लिए उसे झांसी ले आया. यहां उसके दोनों हाथ कटवा दिए. इस घटना के बाद मालिक से संपर्क करने पर वह फोन नहीं उठा रहा है. कालीचरण और उसके परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. कालीचरण का आरोप है कि मालिक ने उसके परिवार के साथ पूरी तरह से धोखा किया और उसका इलाज ठीक तरीके से नहीं कराया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.

अब सवाल ये है कि आखिर मालिक की जिम्मेदारी क्या बनती है. यही कि वो अपने कर्मचारियों का ख्याल रखे. ऐसी स्थिति में उसे आर्थिक सहयोग दे. लेकिन यहां तो पैसे बचाने के चक्कर में मालिक ने पीड़ित के दोनों हाथ ही छीन लिए. आखिर ऐसे पैसा बचा भी लिया तो वो किस काम का? और इतने पैसे बचाकर आखिर जाओगे कहां?