MPPSC Prelims Exam 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की प्रीलिम्स परीक्षा 16 फरवरी को होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस बार एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। दो पाली में परीक्षा होगी। सबसे ज्यादा सेंटर इंदौर में बनाए गए है। वहीं आयोग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। परीक्षार्थी इस नंबर पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एमपीपीएससी ने प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 16 फरवरी 2025 को प्रदेश के सभी 52 जिलों में आयोजित होगी। जिसमें 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। मेन्स की परीक्षा जून में होगी और इंटरव्यू भी इसी साल करवाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: MP Board Exam: 10वीं-12वीं में फेल छात्रों को दोबारा मिलेगा मौका, साल में 2 बार होगी एमपी बोर्ड परीक्षा!

इंदौर में सबसे अधिक सेंटर

प्रीलिम्स परीक्षा के लिए प्रदेशभर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंदौर में 25,700 कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे।

दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम

प्रीलिम्स परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दूसरी पाली दोपहर 12.15 बजे से 4.15 बजे तक होगी। वहीं दिसंबर तक फाइनल रिजल्ट जारी हो सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि आयोग इस साल दिसंबर तक MPPSC 2023, 2024 और 2025 के फाइनल परिणाम घोषित कर सकता है।

ये भी पढ़ें: महाकाल के भक्तों के लिए जरूरी खबर: महाकालेश्वर मंदिर में शिवनवरात्रि पर बदलेगा पूजा का समय, यहां देखें शेड्यूल

हेल्पलाइन नंबर जारी

एमपीपीएससी आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 0755-6720200 जारी किया है। एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की समस्या के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के लिए यह सुविधा सुबह 8:30 बजे से शाम के 8:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी। साथ ही आयोग ने वेबसाइट पर जानकारी दी है कि एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी भी टेक्निकल प्रॉब्लम को परीक्षा के 3 दिन पहले तक ही हल किया जाएगा।

इतने पदों पर हो रही परीक्षा

आपको बता दें कि 158 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। बीते साल 2024 में 110 पदों के लिए एग्जाम हुए थे। जिसमें 1 लाख 84 हजार आवेदन आए थे, लेकिन परीक्षा में 1 लाख 32 हजार अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: डाक विभाग में करोड़ों का गबन कर फरार हुए डाकिया: खजांची और डाकपाल ने खुद के अकाउंट में जमा कराया पैसा, CBI ने दर्ज किया FIR

एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद MPPSC प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी।
  • इस विंडो में एप्लिकेशन नंबर और वेरिफिकेशन कोड सबमिट भरकर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा।
  • प्रवेश पत्र चेक कर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H