हरिद्वार। वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में पदक जीतने का उत्तराखण्ड का खाता खुल गया है। जिसमें कुश्ती के 67 किलोग्राम भार वर्ग में पुरुष वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में गौरव ने कांस्य पदक जीता है। उन्होंने पंजाब के हनीपाल को 4-2 से पराजित किया। महिला वर्ग के 50 किलोग्राम भार वर्ग में मध्य प्रदेश की शिवाली ने गोल्ड जीता। उत्तर प्रदेश की चंचल ने सिल्वर और हरियाणा की विनीता ने कांस्य पदक जीता। 62 किलोग्राम वर्ग में हरियाणा की कल्पना ने गोल्ड, महाराष्ट्र की भाग्यश्री ने सिल्वर, हिमाचल की खुशी ठाकुर ने कांस्य जीता। 67 किलोग्राम पुरुष वर्ग में एसएससीबी के विनायक ने गोल्ड, हरियाणा के अनिल ने सिल्वर, और दिल्ली के अंकित, उत्तराखण्ड के गौरव ने कांस्य जीता।

दिल्ली के राहुल ने जीता गोल्ड

87 किलोग्राम भार वर्ग पुरुष श्रेणी में दिल्ली के राहुल ने गोल्ड, हरियाणा के सुमित ने सिल्वर, एसएससीबी के शुभम, महाराष्ट्र के अक्षय ने कांस्य प्राप्त किया। 97 किलोग्राम पुरुष वर्ग में पंजाब के साहिल ने गोल्ड, दिल्ली के दीपक ने सिल्वर, चंडीगढ़ के कुनाल और हरियाणा के प्रदीप कुमार ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा महिला वर्ग के 68 किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश की सोनिका और पंजाब की राजदीप के बीच हुए क्वार्टर फाइनल में राजदीप विजेता रहीं।

READ MORE : 38वां राष्ट्रीय खेल : लॉन टेनिस स्पर्धा का फाइनल मैच, तमिलनाडु, सर्विसेज और गुजरात ने जीता गोल्ड

दीपिका ने क्वार्टर फाइनल मैच में जीता

कर्नाटक की लीना ने महाराष्ट्र की शिवानी को हराकर जीत दर्ज की। हरियाणा की राधिका ने एसएससीबी की प्रियंका को पराजित कर जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश की कीर्ति ने तमिलनाडू की रोशनी को हराकर विजेता बनी। 76 किलोग्राम भार वर्ग में केरल की अंजूमोल को हराकर गुजरात के सनोफाॅर ने मैच जीता। चंडीगढ़ की दीपिका ने हिमाचल की जामवाल को पराजित कर क्वार्टर फाइनल मैच में जीत हासिल की।

READ MORE : कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ : सीएम धामी बोले- देवभूमि अब वीरभूमि के बाद खेलभूमि के रूप में स्थापित हो रही

पीटी उषा ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

हरियाणा की प्रिया ने उत्तराखण्ड की रजनी को पटखनी देकर मैच जीत लिया। पुरूष वर्ग के 77 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान के छगन ने जम्मू कश्मीर के एस सिंह ने कुश्ती जीत ली। उत्तराखण्ड के पुष्कर चंडीगढ़ के कपिल को पटखनी देकर क्वार्टर फाइनल जीत लिया। दिल्ली के सागर ने झारखंड के अमित को हराकर मैच जीता। विजेता खिलाड़ियों को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना ने मेडल एवं स्मृति चिंह दिया।