रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में गश्त के दौरान बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक चौकी के इंचार्ज की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस की जीप दुकान में घुसी

यह पूरा मामला जिले के खीरों थाना क्षेत्र के जगत ढाबा के पास है। जहां, सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह दो बदमाशों को पकड़ कर चौकी लौट रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई। हादसे में चौकी इंचार्ज चमन सिंह समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय चौकी इंचार्ज चमन सिंह की मौत हो गई। वहीं हमराही जितेंद्र को सीएचसी से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

READ MORE : 1 लाख कौन खर्च करे, ऐसा करो हाथ ही काट दो! पावर प्लांट के मालिक ने पैसे बचाने कटवा दिए कर्मचारी के हाथ, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक चमन सिंह के परिजनों को सूचना दी गई है। चौकी इंचार्ज के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। साथी पुलिसकर्मी जितेंद्र की हालत गंभीर है। उनका ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है। घटना में घायल हुए बदमाशों का भी इलाज चल रहा है।