Fish shaped baby, रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है. जहां एक महिला ने मछली के आकार के एक बच्चे को जन्म दिया है. जन्म के बाद बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई. बच्चा मछली के आकार का है और इसका एक पैर है. उसके अलावा बच्चे के शरीर में मल-मूत्र की जगह भी नहीं है. रामपुर में पहली बार इस तरह के बच्चे को किसी महिला ने जन्म दिया. हालांकि जन्म के 1 घंटे के बाद बच्चों की मृत्यु हो गई.

आकार देख अस्पताल का स्टाफ हैरान

दरअसल, रामपुर के पहाड़ी गेट काशीराम राम कॉलोनी स्थित एमएक्सएल हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला भर्ती हुई थी. मंगलवार को महिला ने एक शिशु को जन्म दिया. जब नवजात शिशु का जब जन्म हुआ तो डॉक्टर और पूरे अस्पताल का स्टाफ देखकर दंग रह गया. यह जो बच्चा था वे बच्चा मछली के आकार का था. इसके दोनों हाथ छोटे थे. वो भी मछली के आकार में. एक पैर था जो कि मुड़ा हुआ था. वो भी मछली के पैर की तरह था. इसके अलावा बच्चे के शरीर में ना तो पेशाब करने की जगह थी ना ही लैट्रिन की. पीछे कमर पर एक फोड़ा था. जिस पर डॉक्टर का कहना था कि बच्चे की रीढ़ की हड्डी नहीं बनती.

इसे भी पढ़ें : 1 लाख कौन खर्च करे, ऐसा करो हाथ ही काट दो! पावर प्लांट के मालिक ने पैसे बचाने कटवा दिए कर्मचारी के हाथ, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

मछली आकार वाला पहला केस

मामले पर एमएक्सएल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर मोहम्मद आरिफ ने बताया कि हमारे यहां एक बच्चे का जन्म हुआ था. उस बच्चे का जो चेहरा था वह फिश की तरह था. यह एक तरह की बीमारी है जो लाखों बच्चों में किसी एक बच्चे में पाई जाती है. इस बच्चे में किसी तरह का कोई जेंडर नहीं था. ना पेशाब करने की जगह ना लैट्रिन करने की जगह. बड़ा अजीब सा केस था. रामपुर में पहली बार एसा मामला सामने आया. हालांकि नवजात शिशु की जन्म के 1 घंटे बाद ही मृत्यु हो गई.