शशांक द्विवेदी, खजुराहो। देश-दुनिया में प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बागेश्वर धाम की उपलब्धि दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसी के चलते आस्था का केंद्र माने जाने वाले बागेश्वर धाम को अब स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में भी पहचान मिलने वाली है। दरअसल, 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में 200 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर हॉस्पिटल बनेगा।
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल बनने जा रहा है। जिसका भूमिपूजन 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं 26 फरवरी को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बागेश्वर धाम पहुंचेंगी। जिसे लेकर आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खजुराहो पहुंचेंगे और बागेश्वर धाम जाकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगे।
बतादें कि, 200 करोड़ की लागत से बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल को खजुराहो और आसपास के क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी सौगात मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार यह लगभग 3 वर्ष में बनकर तैयार होगा। जिसमें कैंसर का मुफ्त इलाज के साथ-साथ फूड कोर्ट, सोलर पार्किंग-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि व्यवस्थाओं के साथ एडवांस तकनीक से पूर्ण रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें