रायपुर– आज विश्व किडनी दिवस है. भारत में ऐसे कई लोग है जो किडनी का इलाज और जांच कराने में सक्षम नहीं है. विश्व किडनी दिवस के अवसर पर श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल उन मरीजों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है जो किडनी की जांच नहीं करा सकते.
श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क किडनी जांच शिविर का आयोजन 14 मार्च से 16 तक किया जाएगा. जिसमें नि:शुल्क ओपीडी और ओपीडी जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट रहेगी.
साथ ही किडनी ट्रांसप्लांड पर मात्र 5 लाख का खर्च रखा गया है. अभी तक श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल द्वारा 42 से अधिक लोगों के सफल किडनी ट्रांसप्लांट हो चुके हैं.
आपको बता दें कि विश्व किडनी दिवस पर श्री बालाजी हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सक एवं सुमित फांउडेशन की टीम सभी समस्याओं पर हर संभव सहयोग उपलब्ध कराएगी.