![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rohtas Road Accident: बिहार के रोहतास में आज बुधवार (12 फरवरी) को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां महाकुंभ से लौट रहे तीर्थयात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर घोरघट के पास हुई है.
खड़े ट्रक से टकराया श्रद्धालुओं का वाहन
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आए तीर्थयात्री प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी रोहतास में हाईवे के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन के चालक को झपकी आ गई होगी इसके चलते यह हादसा हुआ है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए.
घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. सड़क पर जाम लग गया, जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्रक और बोलेरो को किनारे कर यातायात को सुचारू किया जा सका. हादसे के बाद घायलों को तुरंत सासाराम सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. मृत महिलाएं पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले की रहने वाली थीं.
स्थानीय प्रशासन ने कही ये बात
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. राहत-बचाव कार्य शुरू कराया. शिवसागर थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें