![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में ब्रेकर को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। आरोपियों ने घर के आधा दर्जन लोगों पर हमला कर दिया। गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। ऑटो समेत चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं बीच बचाव करने पहुंचे लोगों पर भी हमला किया गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए है। हमलावर आरोपी फरार बताए जा रहा है। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
यह पूरी घटना अधारताल थाना अंतर्गत पानी मोहल्ले की है। जानकारी के मुताबिक, घर के सामने ब्रेकर बनाने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोपियों ने घर के आधा दर्जन लोगों पर हमला किया। ऑटो समेत चार गाड़ियों को जलाकर राख कर दिया। जबकि 10 से 12 वाहनों में तोड़फोड़ की गई।
ये भी पढ़ें: गश्त कर रहे पुलिसकर्मी को वाहन ने मारी टक्कर, 25 फीट घसीटा, बेहोश हुए तो भाग गया ड्राइवर, Video
इतना ही नहीं बीच बचाव करने आए लोगों पर भी लाठी डंडों और हथियारों से ताबड़तोड़ हमला किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर तक माहौल शांत रहा, लेकिन जैसे ही पुलिस वहां से निकली, इसके बाद फिर से घर पर पथराव किया गया। इस पूरी घटना से पीड़ित परिवार के लोग दहशत में है। बताया जा रहा है कि हमलावर आरोपी गाड़ियों में सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों के बीच मारपीट: गलत डिसीजन को लेकर विपक्षी टीम ने बैट्समैन को पीटा, Video वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें