जम्मू के अखनूर में सोमवार को हुए IED ब्लास्ट में भारतीय सेना (Indian Army) के दो जवान शहीद हो गए. इनमें झारखंड (Jharkhand) के लाल कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी भी शामिल है. CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने जवानों के शहादत पर दुख जताया है. अखनूर में LoC के पास सर्च ऑपरेशन पर निकले सेना के जवान IED के चपेट में आ गए जिनमें 3 जवान घायल हो गए थे. घायल जवानों को सेना अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान हजारीबाग (Hazaribagh) निवासी कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी समेत 2 अन्य जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है.

‘बिके हुए हैं सारे…’, शरद पवार ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को दिया ‘गौरव सम्मान’ अवॉर्ड तो नाराज हुए उद्धव ठाकरे, महाविकास अघाड़ी में बढ़ी तकरार

जवानों की शहादत पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, “जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखंड के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और सेना के एक अन्य जवान के शहीद होने की दुःखद खबर प्राप्त हुई. मरांग बुरु शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”

दिल्ली सीएम को लेकर हलचत तेज, शाह और जेपी नड्डा के बीच एक घंटे तक चली बैठक, जानें किन नामों पर हुई चर्चा

5 अप्रैल को होनी थी शहीद कमरजीत की शादी
मिली जानकारी के अनुसार शहीद कमरजीत का परिवार हजारीबाग के जुलू पार्क के पास रहता है. कैप्टन कमरजीत की शहादत की खबर से हजारीबाग में शोक की लहर है. 5 अप्रेल को कैप्टन की शादी होनी थी. शहीद जवान अपने घर के बड़े बेटे थे. उनके पिता का नाम अजिंनदर सिंह बक्शी और मां का नाम नीलू बक्शी है.

तसलीमा नसरीन के ‘चुंबन’ पर गुस्से में मुस्लिम कट्टरपंथी… बांग्लादेश में की तोड़-फोड़, लेखिका ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि कैप्टर सरदार करमजीत सिंह बक्शी अखनूर में LoC पर तैनात थे. सोमवार को उनकी टोली के जवान भट्टल इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे कर रहे थे. इसी दौरान आतंकियों द्वारा बिछाए आईईडी ब्लास्ट में कैप्टन सहित तीन जवान घायल हो गये. घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जवान शहीद हो गए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m