लुधियाना. सुआ रोड के पास हाई-वोल्टेज बिजली की तारों के संपर्क में आने से एक नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुख्तार अंसारी (16 वर्ष), निवासी मक्कड़ कॉलोनी, और इमाम हुसैन (20 वर्ष), निवासी ढांधारी खुर्द, के रूप में हुई है। हादसे के समय दोनों एक जूते की दुकान पर काम कर रहे थे।
फ्लेक्स बोर्ड उठाने के दौरान हुआ हादसा
सुआ रोड पर मुख्तार अंसारी की दुकान के बाहर लगे फ्लेक्स बोर्ड के गिरने के बाद उसे उठाने की कोशिश में दोनों को करंट लग गया। पहले मुख्तार ने बोर्ड को उठाने की कोशिश की, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। इमाम हुसैन उसे बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया।

अस्पताल में दोनों को मृत घोषित किया गया
हादसे के तुरंत बाद दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। एएसआई दीप चंद ने मीडिया को बताया कि उन्हें अस्पताल से इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मुख्तार अंसारी मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और 7वीं कक्षा का छात्र था, जो स्कूल के बाद जूते की दुकान पर काम करता था। वहीं, इमाम हुसैन उत्तर प्रदेश का निवासी था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की जांच कर रही है।
- ‘मुंह की खानी पड़ेगी’, SIR का विरोध कर रहे विपक्ष पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, शांभवी चौधरी ने कहा- सदन का समय बर्बाद कर रहा विपक्ष
- अकाली दल से गठबंधन पर कैप्टन और अश्वनी शर्मा में खुली मतभेद, जानिए क्या कहा दोनों नेताओं ने
- खेड़ापति हनुमान मंदिर में स्कर्ट-मिनी टॉप पर NO Entry: मर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन, प्रबंधन ने लगाए पोस्टर
- नवा रायपुर में डेढ़ एकड़ के कैंपस में बनेगी इंटीग्रेटेड फूड-ड्रग टेस्ट लैब, 46.49 करोड़ की मिली स्वीकृति
- खाद्य सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले पहुंची धान उपार्जन केंद्र, निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा…


