Bihar News: सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक लड़की का दुष्कर्म किया गया, जब वह अपनी मां के साथ न्याय मांगने पंचायत पहुंची, तो यहां पंचों ने अजीबोगरीब फरमान सुन दिया. पंचों ने पहले दोनों पक्षों दलीलें सुनी. इसके बाद दुष्कर्म की घटना सही पाई गई. आरोपी युवक का दोष भी सिद्ध हो गया, लेकिन पंचों ने जो फैसला सुनाया वह हैरान करने वाला था. 

रेप की कीमत हुई तय 

पंचों ने आरोपी पक्ष को 1 लाख 11 हजार रुपये देकर मामले को रफादफा करने का फरमान जारी कर दिया. यानी रेप की कीमत 1 लाख 11 हजार रुपये तय हुई. पीड़ित लड़की की मां और उसके परिवारवालों ने भी पंचों की बात मान ली, लेकिन कुछ दिन बाद आरोपी द्वारा जुर्माना की राशि नहीं दी गई, तो पीड़ित लड़की की मां न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंच गई.

पुलिस कर रही है छानबीन

पीड़ित लड़की की मां का कहना है कि उसकी बेटी का रेप किया गया है. पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. वहीं, इस मामले में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामला सामने आया है. आज आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना बहुत पुराना है. पंचायत की बात सामने आई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. पंचायत में कौन सब शामिल थे कि भी जांच कर उसे भी अनुसंधान में लाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में बेखौफ अपराधी ने बालू कारोबारी को मारी गोली, हथियार लहराने और गाली देने का किया था विरोध