![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: जमुई जिले के आंबेडकर चौक के समीप एक शिक्षिका के साथ 3 युवकों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर तीनों ने उनके पिता के साथ मारपीट की, जिसमें वे घायल हो गए. उनका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. घटना के बाबत पीड़ित पिता ने थाना में केस दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
तीनों हुए गिरफ्तार
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि विवाद पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस की यात्रा के दौरान उत्पन्न बताया जाता है, जो बाद में स्टेशन के बाहर मारपीट में तब्दील हो गया.
ट्रेन में शुरू हुआ विवाद
बताया जाता है कि झाझा प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका झाझा आने के लिए जसीडीह रेलवे स्टेशन पर पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार हुईं. इसी बीच कोच में यात्रियों की टिकट जांच करते हुए टीटीई आ गए. शिक्षिका से टिकट की मांग की, जिस पर उन्होंने टिकट नहीं रहने की बात कही. इसी बीच तीनों युवक टीटीई का साथ देने लगे और शिक्षिका पर टोन कसते हुए (अभद्र व्यवहार) करने लगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रेप की कीमत 1 लाख 11 हजार रुपये! जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें