सतीश दुबे, डबरा। मध्य पदेश में एक वक्त था जब चंबल-अंचल में डकैतों का खौफ हुआ करता था, लेकिन अब लोगों में इन दिनों अपराधियों और बदमाशों से ज्यादा आवारा कुत्तों से दहशत है। इसी बीच डबरा में 24 के करीब भेड़ों को कुत्तों ने अपना निशाना बनाया। जिनकी मौत हो गई।

एक्शन में कलेक्टर साहब… 126 निजी स्कूलों की मान्यता निलंबित, अपार ID बनाने में लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई

मामला बागबाई गांव का है। जहां इस बार आवारा कुत्तों ने किसी इंसान को नहीं बल्कि 24 के करीब भेड़ों को अपना निशाना बनाया। जिसने उनकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, किसान पतिराम बघेल के घर में बंधी भेड़ों पर कुत्तों ने सुबह के समय हमला कर दिया। आवाज सुन एकत्रित हुए ग्रामीण ने प्रशासन को सूचना दी। जिसके बाद पशु चिकित्सा दलवी मौके पर पहुंचे।

पीछा करता था और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें डालता था… नाबालिग ने खुद की ले ली जान, परिजनों ने पड़ोसी युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

जहां घायल 25 भेड़ों का इलाज शुरू किया। वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार धीरज परिहार ने शासन से सहायता उपलब्ध कराने आश्वाशन का दिया। इधर आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों के मन में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार 50 के आसपास भेड़ें थी। जिसमें से 24 भेड़ों की मौत हो गई। वहीं 25 का इलाज किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H