Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा का चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के सक्रिय राजनीति में आने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है. निशांत कुमार के विरोध में पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार और निशांत की तस्वीर है, जिसपर लिखा गया है कि, ‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा’.

कांग्रेस नेता रवि गोल्डन ने लगाया पोस्टर

बता दें कि रवि गोल्डन कुमार कांग्रेस नेता की ओर से यह पोस्टर लगाया गया है. रवि गोल्डन कुमार पोस्टर में राहुल गांधी के साथ नजर आ रहे हैं. वह खुद को प्रजा का बेटा बता रहे हैं. पोस्टर में लिखा है- “2025 हरनौत विधानसभा चुनाव”. वह खुद को नालंदा के हरनौत विधानसभा क्षेत्र का भावी प्रत्याशी बता रहे हैं. पोस्टर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि अगर हरनौत से निशांत कुमार चुनाव लड़ेंगे तो उनके खिलाफ रवि गोल्डन चुनाव लड़ेंगे.

निशांत को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. जेडीयू नेताओं की तरफ से सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग उठ रही है. नेताओं ने यह भी मांग की थी कि निशांत को हरनौत से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए. हालांकि नीतीश कुमार ने अपने बेटे निशांत को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. हरनौत विधानसभा क्षेत्र नालंदा जिले में आता है. नालंदा नीतीश कुमार का गृह जिला है.

तेजस्वी ने निशांत को लेकर कही थी ये बात

सीएम नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में आने को लेकर लगाए जा रहे कयास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि, सीएम नीतीश का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है, ऐसे में उनके बेटे को राजनीति में आना ही चाहिए. तेजस्वी ने यह भी कहा था कि, अगर निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो, उनका स्वागत है.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर पशुपति कुमार पारस का बड़ा ऐलान, राजद और जदयू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें