Farooq Abdullah On Defeat of AAP and Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के हाथों मिली करारी हार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कई बार गलतियां हो जाती हैं। जैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का हुआ। हमें इससे सबक लेना चाहिए। इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ने ‘इंडिया अलांयस’ के भविष्य पर भी बड़ी भविष्यवाणी की।

पीएम मोदी के चिथड़े-चिथड़े उड़ जाएंगे, रोक सको तो रोक लो… प्रधानमंत्री के विमान पर आतंकी हमला होने का दावा, मुंबई पुलिस को आया कॉल

बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी 2025 को आए नतीजों में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा था। 70 सीटों वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में केवल 22 सीटें ही जीत पाई। वहीं बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी की है। जबकि कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता भी नहीं खुल सका।

‘बिके हुए हैं सारे…’, शरद पवार ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को दिया ‘गौरव सम्मान’ अवॉर्ड तो नाराज हुए उद्धव ठाकरे, महाविकास अघाड़ी में बढ़ी तकरार

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर कहा कि अलायंस की स्पिरिट वही, लेकिन कई बार हम लोग गलतियां कर लेते हैं। जैसे दिल्ली में हुआ। अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हो जाता तो नतीजा कुछ और हो सकता था। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस-AAP के बीच गठबंधन क्यों नहीं हो पाया, इसके बारे में मुझे नहीं पता है, लेकिन गठबंधन में शामिल सभी नेता मिलकर इस पर चर्चा कर  करेंगे।

तसलीमा नसरीन के ‘चुंबन’ पर गुस्से में मुस्लिम कट्टरपंथी… बांग्लादेश में की तोड़-फोड़, लेखिका ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि इंडिया गठबंधन को लेकर अब्दुल्ला ने पहले भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस गठबंधन का उद्देश्य व्यापक है। उन्होंने कहा था, ‘यह गठबंधन सिर्फ चुनाव के लिए नहीं था, बल्कि देश और उसके संविधान की रक्षा के लिए था। यहां के लोगों में जो नफरत पैदा हुई है, उसे खत्म करने के लिए यह गठबंधन बहुत जरूरी है। साथ ही यह संविधान की रक्षा करेगा। इस देश को एकजुट रखने की कोशिश करेगा।

आप और अरविंद केजरीवाल की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे, रोते हुए कहा- ‘बहुत प्यार दिया था, लेकिन उसने…’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m