Eknath Shinde Vs Uddhav Thackeray: महाराष्‍ट्र में चल क्‍या रहा भाई! ये सवाल शायद आज हर महाराष्ट्रीयन और महाराष्ट्र की राजनीति में रूचि रखने वाला पूछ रहा होगा। जहां एक तरफ देवाभाऊ यानी सीएम फडणवीस सुबह राज ठाकरे से तो शाम को उद्धव के नेताओं से बंद दरवाजे के अंदर मिल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे को जख्म देने का सिलसिला जारी है। ऐसा लगता है जैसे कि कि एकनाथ शिंदे ने तो उद्धव ठाकरे को पूरी तरह खत्म करने का मन बना लिया है। इसलिए झटके पर झटके दे रहे हैं।

पीएम मोदी के चिथड़े-चिथड़े उड़ जाएंगे, रोक सको तो रोक लो… प्रधानमंत्री के विमान पर आतंकी हमला होने का दावा, मुंबई पुलिस को आया कॉल

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका देते हुए शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के एक और पूर्व विधायक और वफादार नेता को तोड़कर अपने पाले में ले लिया है। शिवसेना (यूबीटी) के रत्नागिरी जिले से पूर्व विधायक राजन सालवी (Rajan Salvi) ने बुधवार (12 फरवरी) पार्टी में उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया।

‘बिके हुए हैं सारे…’, शरद पवार ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को दिया ‘गौरव सम्मान’ अवॉर्ड तो नाराज हुए उद्धव ठाकरे, महाविकास अघाड़ी में बढ़ी तकरार

राजन सालवी उद्धव ठाकरे के कट्टर समर्थक माने जाते थे। उन्हें मातोश्री के वफादार नेता के तौर पर जाना जाता था। राजन साल्वी गुरुवार (13 फरवरी) दोपहर 3 बजे एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगे।

‘कई बार गलतियां हो जाती हैं…’, दिल्ली चुनाव में AAP और अरविंद केजरीवाल की हार पर बोले फारूक अब्दुल्ला, ‘इंडिया अलांयस’ के भविष्य पर भी कर दी बड़ी भविष्यवाणी

बता दें कि सालवी ने कई वर्षों तक रत्नागिरी जिले में विधायक के रूप में शिवसेना का प्रतिनिधित्व किया है। कोंकण के लांजा, राजापुर और सखारपा इलाकों में राजन सालवी की अच्छी पकड़ है। इस क्षेत्र में उनके समर्थकों का एक बड़ा वर्ग है।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m