![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखीमपुर-खीरी. सदर विधायक योगेश वर्मा एक बार फिर चर्चाओं में हैं. योगेश वर्मा का काफिला जाम में फंस गया था. इस दौरान वे भड़क उठे. गुस्सा इतना कि सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर को बुलाकर क्लास लगा दी. हालांकि, विधायक का पुराना दर्द भी छलक उठा. इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर को हड़काते हुए कहा कि थप्पड़कांड नहीं है कि हमें अवधेश सिंह से थप्पड़ लगवा दिया. अब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- मैं CBI से बोल रहा हूं… आपके नाम पर गिरफ्तारी वारंट है, साइबर ठगों ने कर्नल की पत्नी को किया कॉल, फिर ऐसे की 28 लाख की ठगी…
बता दें कि सोमवार रात विधायक योगेश वर्मा कार से संकटा देवी मार्ग से जा रहे थे. जहां बिजली के काम की वजह से जाम लग गया था. जिससे वे जाम में फंस गए. उसके बाद उन्होंने कार से बाहर आकर अधिकारियों को कॉल किया. जिसके बाद कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- मंदिर में 1, 2 नहीं 3 मौतः काशी विश्वनाथ के दर्शन करने लाइन में खड़े 3 लोगों की गई जान, जानिए ऐसा क्या हुआ था वहां…
वहीं जैसे ही विधायक योगेश वर्मा की नजर कोतवाल अंबर सिंह पर पड़ी तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. विधायक योगेश वर्मा ने थप्पड़कांड की याद दिलाते हुए गुस्से में कहा, कोतवाल साहब ये सदर विधायक योगेश वर्मा का थप्पड़कांड नहीं है. अवधेश सिंह से एक थप्पड़ लगवा दिया था, उसके लिए आपका धन्यवाद. सही से काम करो. विधायक की बात सुनते हुए वहां मौजूद अधिकारी और पुलिस वाले ने उन्हें समझाया और जैसे-तैसे जाम खुलवाया. उसके बाद विधायक के काफिले को रवाना किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें