बंगाल सरकार और राज्यपाल के बीच एक बार फिर तनातनी बढ़ गई है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस (C. V. Ananda Bose) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) समेत 3 नेताओं को 8 महीने पुराने केस में मानहानि (Defamation) नोटिस भेजा है. नोटिस में TMC नेताओं से कहा गया है कि उन्हाेंने जो आरोप लगाए थे, उस पर माफी मांगा जाए, नहीं तो 11-11 करोड़ का मानहानि केस किया जाएगा. यह देश के इतिहास में पहली बार है, जब किसी राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और विधायकों को मानहानि का नोटिस भेजा है.

चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी… सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, रेलवे ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया अस्पताल

जून 2024 में राजभवन को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर बंगाल के राज्यपाल ने सीएम ममता बनर्जी, कुणाल घोष समेत अन्य दो विधायकों को मानहानि नोटिस भेजा है. टीएमसी नेताओं को भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है कि आपने राज्यपाल का मानहानि किया है. इस पर माफी मांगे नहीं तो 11-11 करोड़ का मानहानि केस किया जाएगा.

’14 सीटों पर AAP को हरवाया,’ दिल्ली में BJP की जीत पर शिवसेना (UBT) का दावा, कहा- कांग्रेस की वजह से हुई केजरीवाल की हार

ये है पूरा मामला

दरअसल मई 2024 में पश्चिम बंगाल के 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. बंगाल की बारानगर सीट से सयंतिका बनर्जी और भगवान गोला सीट से रैयत सरकार ने जीत हासिल की. इस दौरान दोनों विधायकों के शपथ को लेकर पेच फंस गया. शपथ को लेकर राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को अधिकार नहीं दिया. सीवी आनदं बोस का कहना था कि डिप्टी स्पीकर दोनों को शपथ दिलाएं.

महाराष्‍ट्र में चल क्‍या रहा भाई! एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को फिर दिया ‘गहरा जख्म’, मातोश्री के वफादार नेता ने दिया इस्तीफा, शिंदे गुट होगा शामिल

उधर दोनों विधायकों ने भी राजभवन जाकर भी शपथ लेने से इनकार कर दिया. विधायकों का कहना था कि राजभवन सुरक्षित नहीं है. शपथ को लेकर चल रहे घटनाक्रम के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन को लेकर गंभीर टिप्पणी की थी. सीएम ममता बनर्जी का कहना था कि राजभवन में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m