![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Acharya Satyendra Das. श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास (Acharya Satyendra Das Died) का बुधवार को निधन हो गया. पीजीआई लखनऊ में सुबह सात बजे 80 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था. लिहाजा उन्हें अयोध्या में एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन हालत बिगड़ते देख उन्हें वहां से पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया था. यहां उनका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार सुबह उनका निधन हो गया. उनके निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-12T170041.022-1.jpg)
सीएम धामी ने प्रभु श्रीराम से पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त अनुयायियों समेत शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
इसे भी पढ़ें : PM मोदी ने आचार्य सत्येंद्र दास को दी श्रद्धांजलि, बोले- आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन में उनका अमूल्य योगदान
1992 में बनाए गए थे अस्थाई पुजारी
बता दें कि सत्येंद्र दास को 1 मार्च सन 1992 को राम मंदिर का अस्थायी पुजारी बनाया गया था. उस समय उनकी उम्र केवल 20 वर्ष थी. उन्होंने सांसारिक मोह माया का त्याग कर आजीवन रामलला की सेवा करने का संकल्प लिया था. आचार्य सत्येंद्र दास का जन्म 20 मई, 1945 को यूपी के संतकबीरनगर जिले में हुआ था. बचपन से ही सत्येंद्र दास को अध्यात्म और रामलला से लगाव था. उम्र बढ़ने के साथ-साथ रामलला के प्रति उनकी श्रद्धा बढ़ती चली गई. सत्येंद्र दास अक्सर अपने पिता के साथ रामनगरी अयोध्या आते थे. इस दौरान उनकी मुलाकात अभिरामदास से हुई है. आगे चलकर अभिराम दास ने रामलला की लंबी लड़ाई लड़ी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें