![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंकी बाजपेयी, इंदौर. अगर आपने भी यातायात नियम तोड़ा है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान की लिस्ट तैयार कर ली है. इसके अलावा आरटीओ विभाग लापरवाह वाहन चालकों को लिस्ट भेजेगी. वहीं पांच बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस भी रद्द हो सकते हैं.
इस मामले में डीसीपी अरविंद तिवारी ने बताया कि काफी संख्या में ई-चालान बना चुके हैं. लेकिन रिकवरी रेट काफी कम है. अब रिकवरी रेट बढ़ाने के लिए पुलिस काम कर रही है. क्योंकि कई बार ई-चालान बन जाते हैं. लेकिन वाहन चालक ई-चालान नहीं भरते. इसको लेकर एक लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट में उन वाहन चालकों को शामिल किया गया है. जिनके पांच बार से अधिक ई-चालान बना चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘अब पुलिस ही पाले इसे’, SP दफ्तर के बाहर किसान बांध गया भैंस का बछड़ा, कहा- साहब! 200 रुपये का दूध हमारे बस का नहीं…
उन्होंने कहा कि उसके लिए आरटीओ विभाग से भी पत्राचार किया जाएगा. ताकि उनके लाइसेंस निरस्त हो सके. वहीं दूसरी ओर चालान वसूलने की भी कार्रवाई की जाएगी. 12 चौराहे हैं जहां से ई-चालान बनाए जा रहे हैं. आने वाले समय में इन चौराहों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. संख्यात्मक को लेकर उनका कहना है कि रोजाना इसकी संख्या बढ़ रही है. इस बढ़ती संख्या और रिकवरी रेट को बढ़ाने के लिए यातायात विभाग जल्द कार्रवाई करने वाली है.
इसे भी पढ़ें- ‘दारू पीना छोड़ दो, मैं स्कूल चला जाऊंगा’, पिता से बेटे ने लगाई शराब छोड़ने की गुहार, रोते हुए Video वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें