![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिछले 2 मैचों की तरह इस मैच में भी भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए टीम के टोटल में अहम योगदान दिया। आज के मैच में उन्होंने 3 छक्कों और 14 चौकों की मदद से 111 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी की बदौलत उन्होंने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हाशिम अमला का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक नया कीर्तिमान बना दिया है।
बता दें कि इस मैच से पहले गिल ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले मैच में 96 गेंदों पर 87 रन बनाए और रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में 52 गेंदों पर 60 रन बनाए थे। अब गिल ने अहमदाबाद वनडे में शतक जड़ दिया। यह उनके अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का सातवां शतक था।
ODI में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. शुभमन गिल (भारत)- 50 इनिंग्स
2. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)- 51 इनिंग्स
3. इमाम उल हक (पाकिस्तान) – 52 इनिंग्स
अमला को पछाड़कर इस मामले में नंबर 1 बने गिल
गौरतलब है कि गिल ने 31 जनवरी 2019 को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और इस मैच से पहले उन्होंने 49 वनडे मैच में 2475 रन बनाए थे। वहीं, आज करियर के 50वें वनडे में गिल को 2500 रन पूरे करने के लिए 25 रनों की जरूरत थी और उन्होंने गस एटकिंसन द्वारा फेंके गए भारतीय पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने अपनी 51वीं वनडे पारी में 2500 रनों का आंकड़ा पार किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गिल का फॉर्म में आना गुड न्यूज
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल का धांसू फॉर्म में आना भारत के लिए अच्छी खबर है। आज वह पिच पर बल्लेबाजी करते वक्त काफी अच्छे टच में नजर आ रहे थे। अपनी पारी में गिल ने 14 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जमाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें