![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी जिलाध्यक्षों के ऐलान के बाद जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती हैं। इस बीच पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद कहा कि पार्टी काम देती रहे बस इतना सा है… सिंधिया से कोई विशेष चर्चा नहीं हुई है। पार्टी का आभार, शीर्ष नेतृत्व का आभार है।
बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद नरोत्तम मिश्रा ने एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आलाकमान लगातार काम दे रही है। सिंधिया हमारे नेता है, वो आते रहते है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मंडल, जिला अध्यक्ष का ऐलान हो गया है। प्रदेश का भी हो जाएगा, पहले दिल्ली का निर्णय हो जाए।
ये भी पढ़ें: महामहिम से पुराना रिश्ता है मेरा.. राज्यपाल मंगू भाई पटेल से केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
मैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में…
वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में नहीं हूं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुलाकात के क्या मायने हो सकते है। परिवार से तो मुलाकाते होती रहती हैं। उनके कोई विशेष मायने नहीं होते। मैं अपने परिवार में अपने परिवार जनों से मिलने जा रहा हूं, आप भी अपने परिवार से मिलते होंगे।
रेस में कौन कौन ?
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए सबसे मबजूत नाम हेमंत खंडेलवाल का माना जा रहा है। बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल इस रेस में सबसे आगे हैं। सुमेर सिंह सोलंकी के साथ दुर्गादास उइके और अगर पार्टी आदिवासी चेहरे पर दांव लगाती है, तो फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी हो सकता है। सवर्ण नामों में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अरविंद भदोरिया मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुर्नवास पार्टी में लंबे समय से लंबित भी है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान न्यू ज्वाइनिंग टोली के मुखिया के तौर पर अपनी परफॉर्मेंस भी दी है। वहीं आरएसएस की पृष्ठभूमि से आने वाले अरविंद सिंह भदौरिया को संगठन का लंबा अनुभव है। संघ की जमीन उनकी दावेदारी को मजबूत बनाती है।
ये भी पढ़ें: EOW का एक्शन: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, भाई योगेश कटारे समेत BDA के अफसरों पर FIR, ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर सत्ता का चेहरा पार्टी ने बदला है। संगठन में भी अब लंबे समय से प्रस्तावित बदलाव होगा या लोकसभा चुनाव में मिली बंपर जीता का इनाम वीडी शर्मा को दिया जा सकता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। हालांकि जानकार बता रहे हैं कि वीडी एक एक्सटेंशन ले चुके हैं, लिहाजा इसकी संभावना कम है। अब देखना होगा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व एमपी में किसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें