शरद पाठक, छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है. ताजा मामला छिंदवाड़ा से सामने आया है. जहां कुत्तों ने 5 लोगों पर हमला कर घालय कर दिया. जिसमें दो युवक और तीन बच्चे शामिल हैं. तीनों बच्चों को इलाज जारी है. जबकि युवकों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दिया गया है.

जुन्नारदेव में 10 साल का बच्चा घर के पीछे खेल रहा था, तभी कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तहर कुत्तों को भगाया और उसे जुन्नारदेव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- धार्मिक क्षेत्र में शराबबंदी के बाद बड़ी कार्रवाई, ड्रोन से सर्चिंग कर लाखों की शराब जब्त, माफियाओं में मचा हड़ंकप

ड्यूटी डॉक्टर डॉ अखिलेश कोठारी ने बताया कि जिले के अलग-अलग इलाकों से डॉग बाइट के 5 मामले में आए हैं. जिसमें दो युवक और 3 बच्चे हैं. युवकों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया गया है. जबकि तीनों बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीआईसीयू में एडमिट किया गया है.

इसे भी पढ़ें- इन्वेस्टमेंट, मोटा मुनाफा और ठगी: ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों का खेला, जानिए ठगों ने कांड को कैसे दिया अंजाम

बात दें कि मंगलवार को ग्वालियर में आवारा कुत्तों ने 5 साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया था. बच्चे के गाले के बुरी तरह नोच डाला था. तीन डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H