Maharashtra: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक और बड़ा झटका लगा है. शिवसेना (Shiv Sena) UBT के वरिष्ठ नेता राजन साल्वी (Rajan Salvi) ने पार्टी के उपनेता के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह गुरुवार को शिंदे गुट में शामिल होंगे. ठाकरे गुट के नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है, ऐसे में सियासी गलियारों में शिवसेना के ऑपरेशन टाइगर की फिर से चर्चा होने लगी है. राजन साल्वी कल दोपहर 3 ठाणे में शिवसेना पार्टी प्रमुख और डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल होंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दिल्ली में हार के बाद AAP में ‘सर्जरी’, संगठन में करेगी बड़ा बदलाव, जानें कौन होगा इन, और आउट ?
दरअसल कुछ दिन पहले शिंदे गुट के नेता ने ऑपरेशन टाइगर का दावा किया था, जिसमें शिवसेना उद्धव ठाकरे के कई नेताओं के शिंदे गुट में शामिल होने का दावा किया गया था. इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
जानें कौन पूर्व विधायक राजन साल्वी
महाराष्ट्र के राजापूर के पूर्व विधायक राजन साल्वी उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के कोंकण में पार्टी पार्टी का बड़ा चेहरा है. बीतें साल हुए विधानसभा चुनाव में राजन साल्वी को शिवसेना के किरण सामंत ने हराया था. विधायक किरण सामंत उद्योग मंत्री उदय सामंत के भाई हैं. बताया जा रहा है कि साल्वी लंबे समय से ठाकरे गुट से नाखुश हैं. कयास लगाए जा रहे थे वे पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते है.
बता दें कि ढाई साल पहले शिवसेना में विभाजन हो गया था. दो गुटो में बटने के बाद शिवसेना के 40 विधायकों ने एकनाथ शिंदे का नेतृत्व स्वीकार कर लिया और भाजपा के साथ सरकार बना ली, लेकिन राजन साल्वी उद्धव ठाकरे के प्रति वफादार रहे. हालांकि बीतें साल हुए विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद लगातार राजन साल्वी पार्टी के पार्टी छोड़ कर जाने की चर्चा थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक