PM Modi US Visit: फ्रांस की 3 दिवसीय यात्रा खत्म करने के बाद बुधवार (12 फरवरी) देर रात पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका (America) पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस मेंअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच होने वाली वार्ता में विशेष रूप से व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। साथ ही आतंकवाद, भारत-प्रशांत क्षेत्र, चीन, H1B वीजा और गैंगस्टर जैसे मुद्दों पर भी बात हो सकती है।
इससे पहले पीएम मोदी का वाशिंगटन में भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में ब्लेयर हाउस में रुके हुए हैं, देश में पहुंचने के बाद पीएम होटल जा रहे थे, लेकिन होटल की तरफ बढ़ने से पहले उन्होंने यहां मौजूद भारतीयों से मुलाकात की। पीएम को देखने के लिए उन से मुलाकात करने के लिए लोग उत्साहित थे। कपकपाती ठंड में भी लोगों का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था। हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों को निराश नहीं किया और लोगों के पास जाकर उनसे मुलाकात की। भारतीयों से उनका हाल-हाल पूछा। प्रधानमंत्री इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया। पीएम ने कहा, ठंडे मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही भव्य स्वागत किया है. उनके प्रति मेरा आभार।
ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं, वॉशिंगटन पहुंचकर बोले PM मोदी
अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने वॉशिंगटन एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर कर कहा कि कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की
प्रधानमंत्री ने अपने यूएस दौरे की शुरुआत नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात के साथ शुरू की। पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, तुलसी गबार्ड से मुलाकात हुई। उनके इस पद पर कायम होने के लिए उनको बधाई. भारत-अमेरिका की दोस्ती के कई पहलुओं पर चर्चा की।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप अपनी इस मीटिंग के दौरान कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, दोनों, H-1B वीजा और ग्रीन कार्ड, व्यापार और आर्थिक सहयोग, सेमीकंडक्टर, डिजिटल अर्थव्यवस्था, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , मेक इन इंडिया में निवेश, अवैध प्रवासी का मुद्दा, रणनीतिक और रक्षा साझेदारी, एडवांस सैन्य तकनीक ट्रांसफर, ड्रोन, मिसाइल तकनीक, जेट इंजन की आपूर्ति पर जोर, F-35 की डील भी पर बात हो सकती है।
अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक