रायपुर. साय मंत्रिमंडल, सांसद और विधायक आज सुबह 8.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना होंगे. 11.30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर कुंभ स्नान कर पूजा-अर्चना करेंगे. 2 बजे सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ पवेलियन में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. इसके बाद सभी मंत्री, सांसद और विधायक शाम 6 बजे प्रयागराज से रायपुर लौटेंगे.

आज अवंति विहार पानी टंकी की होगी सफाई

रायपुर। नगर निगम के पानी टंकी सफाई अभियान के तहत 13 फरवरी को अवंति विहार कॉलोनी में स्थित 3 हजार 200 किलोलीटर क्षमता की पानी टंकी की सफाई सुबह 9 बजे से शुरू होगी. निगम में जल कार्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दलदल सिवनी के 3 हजार 200 किलोलीटर क्षमता वाले ओवरहेड टैंक की सील्ट की सफाई सुबह की नियमित जल आपूर्ति के बाद की गई. वैसा ही गुरुवार को अवंति विहार टंकी की सफाई इसके लिए अधिकृत एजेंसी द्वारा की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी गर्मी, 35 डिग्री पहुुंचा पारा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में अब गर्मी पड़ने लगी है. दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है. ज्यादातर जगहों पर दिन का तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच है. यह सामान्य से चार-पांच डिग्री अधिक है. वहीं अब रात का पारा भी 20 डिग्री के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में थोड़ी गिरावट के संकेत दिए हैं. हालांकि अभी प्रदेश में मौसम शुष्क है. बुधवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक है.

राजधानी के दो कॉलेजों में होगा वार्षिक उत्सव

रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन द्वारा संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव ‘रंग तरंग’ का आयोजन रखा गया है. यह कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. वहीं अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में भी वार्षिकोत्सव ‘उमंग 2025’ का कार्यक्रम रखा गया है. यह आयोजन जैतूसाव मठ परिसर के उमादेवी रंगमंच पर सुबह 11 बजे से शुरू होगा.