Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक छात्रा से युवक द्वारा गंदी हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 12 फरवरी, बुधवार सुबह हुई, जब छात्रा कोचिंग जा रही थी। चौराहे पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने मदद नहीं की। ऐसे में छात्रा ने राजकॉप ऐप के जरिए पुलिस से सहायता मांगी। महज 3 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे महेश नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

राजकॉप ऐप ने बचाई छात्रा
छात्रा जयपुर में एक हॉस्टल में रहकर प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह सुबह 6:25 बजे कोचिंग के लिए निकली थी। तभी त्रिवेणी चौराहे पर एक बाइक सवार युवक ने उसका हाथ पकड़कर अभद्रता की। विरोध करने पर उसने थप्पड़ मार दिया।
जब किसी राहगीर ने मदद नहीं की, तो छात्रा ने राजकॉप ऐप में “नीड हेल्प” बटन दबाया। कुछ ही सेकंड में पुलिस कंट्रोल रूम से कॉल आया और 3 मिनट के भीतर पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आरोपी युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
राजकॉप ऐप से तुरंत मिली सहायता
आईजी एनसीआरबी शरत कविराज ने बताया कि एएसआई सुनीता शर्मा सुबह की ड्यूटी पर थीं, जब ऐप के जरिए यह सूचना मिली। कॉन्स्टेबल अशोक कुमार ने तुरंत छात्रा से संपर्क किया, जिसने रोते हुए पूरी घटना बताई। इस दौरान आरोपी ने छात्रा का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। हालांकि, राजकॉप ऐप की लोकेशन ट्रैकिंग सुविधा के कारण पुलिस को सटीक लोकेशन मिल गई और 112 टीम को तुरंत मौके पर भेज दिया गया।
राजकॉप ऐप: कैसे करें इस्तेमाल?
अगर आप भी किसी आपात स्थिति में पुलिस की त्वरित सहायता चाहते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर से “RajCop Citizen App” डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐप खोलते ही एसओएस पैनिक बटन का विकल्प मिलेगा।
- एक क्लिक पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना पहुंच जाती है।
- पुलिस हेल्पलाइन 112 या चेतक तुरंत आपकी लोकेशन पर भेजी जाती है।
- लाइव लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
पढें ये खबरें
- T20 World Cup 2026: बांग्लादेश से तनाव के बीच सामने आया बड़ा अपडेट, BCCI अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे ICC चेयरमैन जय शाह
- हम तीन अकेली महिलाएं… पिछले कई महीनों से… राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह के घर पर हमला, अनजान शख्स ने कार और गेट पर लगाई आग
- धरती में हुई हलचल, गाय को पहले ही हुआ आभास तो किया कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया दंग, चंद सेकंड बाद जमीन फाड़कर आया सैलाब, Video Viral
- कम हो रही शासन और जनता के बीच की दूरी, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत लोगों के बीच पहुंच रही धामी सरकार
- Rajasthan News: राजस्थान में 9 हजार कॉन्स्टेबलों को मिले नियुक्ति पत्र, अमित शाह बोले- कानून व्यवस्था को मिलेगी नई ताकत

