![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में बुधवार की देर रात तेज रफ्तार कार डंपर के पीछे जा घुसी। जिससे कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल है, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बीच शहर दिन दहाड़े चाकूओं से गोदने का मामलाः पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, घटना देर रात 1:30 बजे NH 69 पर पवारखेड़ा नवोदय विद्यालय के पास हुई। चारों दोस्त नर्मदापुरम साईं कृष्णा रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में सागर नवलानी, सूरज आहूजा, संदीप मूलचंदानी की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं संस्कार अंदानी घायल हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। मामले में पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें