AAP MLA Amanatullah Khan News: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। मामले में आज सुनवाई होगी। दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का कथित तौर पर नेतृत्व करने के आरोप में AAP MLA के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
इससे पहले ओखला विधायक ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज किए गए केस में निष्पक्ष अधिकारी से जांच कराने की मांग की थी। अमानतुल्लाह खान ने दावा किया था कि जो मौजूदा जांच अधिकारी हैं, वह पक्षपाती हैं। वहीं, विधायक ने खुद को निर्दोष बताया था।
मामले में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का कथित तौर पर नेतृत्व करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट ने जिस आरोपी शावेज़ खान को PO (भगोड़ा) घोषित किया हुआ है विधायक अमानतुल्ला खान उसको बचा रहे थे। वहीं अमानतुल्लाह खान ने कल दावा किया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड के दौरान जिस शावेज़ को पकड़ा था वो जमानत पर था और उसने जमानत के कागजात दिखाए थे। जबकि कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक शावेज़ खान को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है। इसी शावेज़ खान को जामिया इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा था तब अमानतुल्लाह और उनके कुछ समर्थकों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला किया और आरोप को पुलिस के कब्जे से छुड़वा कर फरार करवा दिया।
तीन दिन से फरार है अमानतुल्लाह
दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान तीन दिन से फरार है। सोमवार को दर्ज एफआईआर के बाद से वे पुलिस के सामने नहीं आए हैं। दिल्ली पुलिस की कई टीमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में उनकी तलाश कर रही है।
अमानतुल्लाह का दावा, FIR को बताया साजिश
आम आदमी पार्टी के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने दावा किया है कि उनके इलाके में किसी व्यक्ति को पुलिस परेशान कर रही थी। जब उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप किया तो पुलिस ने अपनी गलतियां छुपाने के लिए उनके खिलाफ निराधार शिकायत दर्ज करा दी और फिर एफआईआर हो गई। अमानतुल्लाह ने दावा किया है कि यह शिकायत तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर की गई है और उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।
अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक