हेमंत शर्मा, इंदौर। 1984 के सिख दंगे कांग्रेस की साजिश थे और इन दंगों में कांग्रेस के नेता शामिल थे। यह बयान मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया है। उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा सज्जन कुमार को दोषी ठहराने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह निर्णय लंबे समय से अपेक्षित था। विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह, अरविंद केजरीवाल और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी बयान दिया हैं।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के संभागीय कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि 1984 के सिख दंगे कांग्रेस प्रायोजित थे और इस फैसले से यह साबित हो गया कि कांग्रेस और उसके नेता इन दंगों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि इतने बड़े दंगे कराने वाले लोग अभी तक खुलेआम घूम रहे थे, लेकिन अब न्याय मिल रहा है। सिख दंगों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भूमिका पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हो, उसे सजा मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: National Games 2025: पदक तालिका में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश, 1 स्वर्ण समेत 6 पदक पर जमाया कब्जा, अब तक जीते इतने मेडल

दिग्विजय के महाकुंभ पर सवाल और अरविंद केजरीवाल पर कही ये बात

दिग्विजय सिंह द्वारा महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि महाकुंभ में स्नान करना ही बड़ी बात है, लेकिन स्नान के बाद भी उन्होंने गलत बयान दिया। कैलाश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों पर कितना भी गंगाजल डालो, उनमें कोई परिवर्तन नहीं होता। रणवीर अल्लाहबादी के विवादित वीडियो पर कहा कुछ लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए वीडियो बनाते हैं, लेकिन उनके संस्कार और चरित्रहीनता भी इन्हीं वीडियो से सामने आ जाती है।

ये भी पढ़ें: GIS 2025: CM डॉ. मोहन यादव दिल्ली में जीआईएस-2025 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा- MP में हर सेक्टर में मौजूद है निवेश की अपार संभावनाएं

इन्वेस्टर समिट से 20 लाख लोगों को रोजगार का दावा

वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की राजनीति खत्म होने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि पॉलिटिक्स में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, लेकिन इतना साफ है कि जनता ने पहचान लिया कि वे सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले नेता हैं। आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर मंत्री कैलाश ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस समिट के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं और इसका प्रदेश को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि इस समिट से करीब 20 लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है। 1984 सिख दंगों से लेकर राजनीतिक भविष्यवाणियों और इन्वेस्टर समिट तक, कैलाश विजयवर्गीय के इन बयानों ने सियासी हलचल तेज कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H