कुंदन कुमार/पटना. विधानसभा चुनाव को लेकर अब बिहार की सभी पार्टियां अपने जातीय समीकरण को मजबूत करने के लग गई है. इसी क्रम में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम संवाद का आयोजन करेगी, जिसकी तैयारी पार्टी कर रही है.

दलितों की समस्या को रखा जाएगा सामने

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री संतोष सुमन ने कहा है कि, विधानसभा चुनाव में हम मजबूती से दिखेगा. उन्होंने कहा कि, दलित समागम में बिहार के सभी जिले से दलित समाज के लोग आएंगे और अपने-अपने विचार को भी व्यक्त करेंगे. इस संवाद में मुख्य रूप से बिहार में दलितों की जो समस्या है, उसको रखा जाएगा और सरकार से उसे समस्याओं को सुलझाने की मांग भी की जाएगी.

उन्होंने दावा किया कि, बिहार की सरकार दलितों के कल्याण के लिए कई योजना चला रही है, जिसका सीधा लाभ दलित समाज को मिल रहा है. आगे भी दलित कल्याण को लेकर नई नई योजना लाने का विचार सरकार कर रही है. सरकार द्वारा दलितों के लिए किए गए कार्य को भी इस संवाद के जरिए बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर मुकेश सहनी की पार्टी ने बुलाई बड़ी बैठक, महागठबंध के साथ सीट बंटवारे को लेकर साफ हो सकती है तस्वीर