IND vs ENG ODI, Rohit Sharma: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक महारिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
IND vs ENG ODI, Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने अहमदाबाद वनडे में इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर 3-0 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. इस सीरीज में भारत ने नागपुर, कटक और अहमदाबाद में एकतरफा जीत दर्ज की.
आखिरी मैच में भारत ने 356 रन बनाए थे, फिर इंग्लैंड को 214 रनों पर समेट दिया. इस मैच में कई नए रिकॉर्ड बने और पुराने टूट गए.यह जीत बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास रही. आइए जानते हैं कैसे…
- रोहित शर्मा ने बनाया महारिकॉर्ड
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा भारत के पहले कप्तान बन गए हैं, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने चार बाइलेट्रल वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. उन्होंने वेस्टइंडीज, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और अब इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया है. इस मामले में रोहित ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली को पछाड़कर इतिहास रचा. इन दोनों दिग्गजों ने अपनी कप्तानी में 3-3 बार क्लीन स्वीप किया था.
- वनडे में भारत नंबर 1
भारतीय टीम ने पिछले 14 सालों में सबसे ज्यादा 12 बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. यह रिकॉर्ड भी रोहित की कप्तानी में मुकम्मल हुआ. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने 10 बार यह उपलब्धि हासिल की है.
- शुभमन गिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन
शुभमन गिल ने अहमदाबाद वनडे में दो बड़े रिकॉर्ड बनाए. वो सबसे तेजी से 2500 वनडे रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने. वहीं सबसे कम पारियों में 7 वनडे शतक लगाने का कारनामा किया.
- एक मैदान पर शतकों की हैट्रिक लगाई
शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक जड़ दिए. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही, इस मैदान पर गिल आईपीएल शतक भी लगा चुके हैं. मतलब यह मैदान उनके लिए बेहद खास बन गया.
- विराट कोहली ने पूरे किए 16,000 रन
विराट कोहली ने एशियाई सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16,000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह कारनामा सचिन तेंदुलकर से कम पारियों (340) में किया. सचिन को इस आंकड़े तक पहुंचने में 353 पारियां लगी थीं.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें