![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शाहजहांपुर. कलान थाना क्षेत्र के बदायूं स्टेट हाईवे के विचौला में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर में टाटा मैजिक सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज फर्रुखाबाद अस्पताल में चल रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-13T115044.107-1.jpg)
ये घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है. जहां तेजी से आ रहे ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई. हादसे का बाद चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक हादसे में श्यामवती (60 वर्ष) पत्नी मोहनलाल निवासी ग्राम कछलिया, थाना टडियावा, हरदोई और शर्मीला (26 वर्ष) पत्नी अरुण निवासी थाना महोली, सीतापुर की मौके पर ही मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें : मौत निगल गई 3 जिंदगी : गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने कार को मारी टक्कर, तीन लोगों की तड़प-तड़पकर मौत
फतेहपुर में भी हुआ था हादसा
बता दें कि बुधवार को कल्याणपुर (फतेहपुर) थाना क्षेत्र के बक्सर मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. मिनी बस को एक डंपर ने टक्कर मार दी थी. मिनी बस में श्रद्धालु दिल्ली से महाकुंभ जा रहे थे. हादसे में 18 से ज्याद लोग घायल बताए जा रहे थे. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें