![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के अनुपम नगर में 60 लाख रुपए की डकैती मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. देर रात रायपुर पुलिस दुर्ग और राजनांदगांव से आरोपियों को पकड़कर रायपुर लेकर आई है. बताया जा रहा कि शातिर आरोपी डकैती की रकम का बंटवारा करने के लिए छुपे थे. जमीन विवाद में डकैती की वारदात को अंंजाम दिया गया था. देर शाम आईजी अमरेश मिश्रा पूरे मामले का खुलासा करेंगे.
डकैतों के लोकेशन की लीड मिलते ही देर रात ACCU के एडिशनल एसपी संदीप मित्तल और प्रभारी परेश पांडे के नेतृत्व में 60 सदस्यीय 10 अलग-अलग टीमें रवाना की गई थी. घेराबंदी कर डकैतों को दुर्ग और राजनांदगांव से गिरफ्तार कर सुबह 6 बजे टीम रायपुर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, ACCU एडिशनल एसपी संदीप मित्तल के नेतृत्व में टीम ने दुर्ग में कैंप किया. इस दौरान बेहद ही बारीकी से शातिर आरोपियों की पतासाजी की गई. मित्तल के साथ पूरी टीम ने आरोपियों को चारों तरफ से घेरकर आरोपियों को धरदबोचा. इस तरह लीड लेकर दो दिन के भीतर डकैतों को गिरफ्तार किया गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के दिन रायपुर के अनुपम नगर में दिनदहाड़े एक घर में मिलिट्री ड्रेस में आरोपी घुसे थे. डकैतों ने परिवार वालों को हथियार के दम पर बंधक बनाया और 60 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे. बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताया था. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे. शहर में नाकेबंदी कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
डकैती मामले में रायपुर पुलिस को पीड़ितों से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले थे. पीड़ित परिवार ने पिछले दिनों आर्मी ऑफिस में शिकायत की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली थी, जिस घर में डकैती हुई है उस घर का आर्मी से पुराना नाता रहा है. वो इसलिए क्योंकि पीड़ित के पापा आर्मी से रिटायर्ड हुए थे. डकैतों ने घर में घुसते हुए पहले परिजनों से ये पूछा था कि आपने आर्मी में कोई शिकायत की है ? जिसके बाद घर में मौजूद सदस्यों ने इसका जवाब हां में दिया, फिर वे अंदर गए. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में ये बात भी सामने आई थी कि घर के एक सदस्य का उनसे पुराना पारिवारिक विवाद रहा है और वो काफी वर्षों से अलग रहते हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-13T121032.542.jpg)
5 डकैतों में एक महिला भी
पुलिस की पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि 5 डकैतों में 1 महिला डकैत भी शामिल थी. उक्त महिला डकैत ने ही घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला को बेहोशी का इंजेक्शन भी लगाया, जिसके बाद वो बेहोश हो गई. पुलिस को घर के अंदर से बेहोशी के इंजेक्शन का निडिल भी मिला था. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में 4 डकैत ही उतरते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन सूत्रों का दावा है कि पीली रंग की साड़ी में एक महिला भी मौजूद थी, जो संभवतः थोड़ी देर बाद कार से उतरी. हालांकि कुल डकैत कितने थे इसको लेकर पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई पुष्टी नहीं की है.
कुछ दिनों पहले ही खरीदा था घर
पूछताछ में ये बात भी सामने आई थी कि उक्त परिवार ने अपनी एक पुश्तैनी जमीन को बेचकर कुछ दिनों पहले ही अनुपम नगर इलाके में ही एक घर भी खरीदा था. जिस घर में डकैती हुई है वो घर किराये का बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में ये भी पता चला है कि पैसे घर के दीवान के अंदर रखे हुए थे. डकैती के बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वार्ड की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल से सबूत एकत्र किए. डकैती के मामले में रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस अफसरों को दिए थे. आईजी पल-पल की अपडेट पुलिस के आला अधिकारियों से भी ले रहे थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें