Shab-e-Barat: आज 13 फरवरी 2025 को शब-ए-बारात मनाई जा रही है. इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, शब-ए-बारात शाबान महीने की 14वीं रात को मनाई जाती है, जो इस वर्ष 13 फरवरी की रात को पड़ रही है. इस रात को मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं, मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं, कुरान की तिलावत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं.

कई लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ते हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए दान करते हैं. शब-ए-बारात को मगफिरत की रात भी कहा जाता है, जिसमें यह माना जाता है कि अल्लाह अपने बंदों की दुआएं कबूल करते हैं और उनके गुनाहों को माफ करते हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

क्या है इस पर्व का महत्व

शब-ए-बारात इस्लामी कैलेंडर के अनुसार शाबान महीने की 14वीं रात को मनाई जाती है. इसे इबादत, तौबा (प्रायश्चित), और मगफिरत (क्षमा) की रात माना जाता है. इस रात को मुस्लिम समाज अल्लाह से दुआ करता है, नफ्ल नमाज पढ़ता है, और अपने पूर्वजों के लिए मगफिरत की दुआ करता है. इस मौके पर कब्रिस्तान जाकर अपने प्रियजनों की कब्र पर फातिहा भी पढ़ते हैं.