Punjab government cabinet meeting : पंजाब सरकार की कैबिनेट की बैठक चंडीगढ़ में आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। बैठक में कैदियों की जल्द रिहाई व नई माइनिंग पॉलिसी के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसी तरह प्रदेश को कर्ज से उभरने के लिए वित्तीय सलाहकारों की रिपोर्ट भी बैठक में रखी जा सकती है और राजस्व बढ़ाने के संबंध में महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।
बैठक में खराब वित्तीय हालत से जूझ रही पंजाब सरकार ब्लड रिलेशन में प्रॉपर्टी की ट्रांसफर पर दोबारा स्टांप डयूटी लगाने का प्रस्ताव भी ला सकती है। बता दें कि अकाली-भाजपा सरकार के समय इस स्टैंप डयूटी को वापिस को खत्म कर दिया गया था। अब सरकार ढाई प्रतिशत स्टैंप डयूटी लगा सकती है। इसी तरह इको सेंसटिव जोन का प्रस्ताव भी बैठक में रखा जाएगा, क्योंकि पहले इसे बढ़ाने का फैसला लिया गया था। हालांकि, विरोध के बाद सरकार ने प्रस्ताव में बदलाव करने का निर्णय लिया था। Punjab government cabinet meeting

दिल्ली के नतीजों के बाद सरकार बैठक में और महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी ला सकती है। सरकार ने अभी तक महिलाओं को एक हजार रुपये महीने देने की गारंटी पूरी नहीं की है। सीएम मान ने भी दिल्ली में बैठक के बाद कहा था कि इस गारंटी को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। Punjab government cabinet meeting
- National Morning News Brief: कर्नाटक में RSS बैन लगाने की मांग पर ऐक्शन, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, तालिबान के नेताओं का भारत में स्वागत देख जावेद अख्तर का चढ़ा पारा, युद्ध सिर्फ सशस्त्र बल नहीं, बल्कि पूरा देश लड़ता है’ CDS जनरल चौहान, कर्नाटक में 12 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
- खाकीवालों से जरा बचकर रहना! पटाखा बेचने और फोड़ने को लेकर चेतावनी जारी, अगर ये काम किया तो पड़ सकते हैं लेने के देने
- बांका में मुकाबला हुआ दिलचस्प, महा गठबंधन के NDA प्रत्याशी के अलावा निर्दलीय ने भरा फॉर्म, जानें कौन है उम्मीदवार
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: परासिया में एक और कार्रवाई, इन तीन औषधि विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त
- APJ Abdul Kalam Birth Anniversary : डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती आज, जानें मिसाइल मैन से पीपल्स प्रेसिडेंट तक का प्रेरणादायक सफर