टीवी की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) आज अपना 39वां बर्थडे मना रही हैं. रश्मि ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल फेस किया है. एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच का दर्द झेलने से लेकर बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है. रश्मि देसाई (Rashami Desai) के नाम से फेमस एक्ट्रेस का असली नाम दिव्या देसाई है. एक्टिंग करियर की शुरुआत में रश्मि ने नाम बदलने के पीछे इंडस्ट्री में खुद को एक नई पहचान देने की सोच थी

बी ग्रेड फिल्मों में किया काम

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपने करियर की शुरुआत असम की फिल्मों से किया था. छोटे रोल की वजह से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई. असम की फिल्मों के बाद रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने भोजपुरी फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया. जिसके बाद टीवी सीरियल ‘उतरन’ (Uttaran) से उनको असली पहचान मिली है. शो में तपस्या ठाकुर का रोल निभाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में आगे बढ़ती ही गई.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

कास्टिंग काउच की हुईं शिकार

बता दें कि रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने खुद कई इंटरव्यूज में अपने स्ट्रगल के बारे जिक्र करते हुए बात किया है. इसके साथ ही उन्होंने कास्टिंग काउच का शिकार होने पर भी खुलासा किया है. दरअसल जब वह एक ऑडिशन के लिए गई थीं, तो वहां मौजूद व्यक्ति ने उनकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके साथ गलत करने की कोशिश की थी. हालांकि, उनकी मां को इस बारे में पता चला, और उन्होंने उस व्यक्ति की जमकर पिटाई की थी.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

लाइफ में कई स्ट्रगलों झेलने के बाद रश्मि देसाई (Rashami Desai) आज टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी वह हिस्सा रही हैं. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. उन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत से खुद को साबित किया और अपने दम पर सफलता हासिल की.