राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच देवास (Dewas) जिले में अनोखा नजारा देखने को मिला। जहां नगर निगम की टीम खुद की दुकानों को तोड़ने के लिए पहुंची। इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा है। आइए जानते है आखिर नगर निगम ने किस वजह से यह कार्रवाई की है।

गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के देवास में नगर निगम की टीम खुद की दुकानों को तोड़ने के लिए पहुंची। प्रशासन ने भोपाल चौराहे के पास भगवती सराय की दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की। नगर निगम ने जेसीबी के जरिए 13 दुकानों को हटाने की कार्रवाई की है। निगम के सब इंजीनियर दिनेश चौहान ने अनुसार, भगवती सराय की दुकानों और अतिक्रमण हटाने के बाद यहां रिडेंसिफिकेशन योजना के तहत भक्ति निवास का निर्माण होना प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें: प्रशासन ने पुलिस विभाग की आवंटित जमीन से हटाया अतिक्रमण, अवैध निर्माण को किया जमींदोज

नगर निगम के सब इंजीनियर दिनेश चौहान ने बताया कि शासन की योजना के तहत यहां भक्ति निवास का निर्माण होना प्रस्तावित है। इसी कड़ी में 13 दुकानों को तोड़ गया है। इससे पहले इन दुकानों के किराएदारों को सूचना पत्र जारी कर नोटिस दिया गया था। जिसके बाद दुकानदारों ने दुकान खाली कर दी थी। आज इन दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। जिला, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के निर्देश में यह कार्य किया गया है।

ये भी पढ़ें: धार में चला प्रशासन का ‘पीला पंजा’: शासकीय भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त, नोटिस के बाद भी कब्जाधारी नहीं कर रहे थे खाली

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H