Bihar News: सीएम नीतीश आज गुरुवार (13 फरवरी) को अपनी प्रगति यात्रा के तहत गया पहुंचे. मुख्यमंत्री जैसे ही बोधगया पहुंचे, भीड़ से ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगने लगे. थोड़ी देर में पुलिस वाले भीड़ की ओर दौड़े. पुलिस को आता देख नारेबाजी कर रहे लोग भाग खड़े हुए. इस दौरान डिप्टी CM सम्राट चौधरी भी नीतीश कुमार के साथ थे.
जिले को देंगे 1447 करोड़ की सौगात
दरअसल यात्रा के तहत सीएम नीतीश बतासपुर गांव में बने बतासपुर डैम का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान भी भीड़ से ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगने लगे. बता दें कि गया में नीतीश कुमार ने 14 लाख 37 हजार 96.09 करोड़ की लागत से बनने वाली 1,714 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. बता दें कि यात्रा के तहत सीएम नीतीश 44 विभागों के 1,447 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
तेजस्वी ने यात्रा पर उठाए थे सवाल
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव लगातार CM नीतीश की यात्रा पर हमले कर रहे हैं. कुछ दिन पहले तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा और महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए 104 करोड़ खर्च करेंगे. अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में चाय-पानी और अल्पाहार में 114 करोड़ सरकार के खजाने से खर्च करेंगे.’
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले बिहार को मिल गया डिप्टी सीएम! तेजस्वी यादव के साथी नेता ने कर दिया ये बड़ा दावा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें