सुशील खरे, रतलाम। जिले के सैलाना, रावटी, बाजना, सरवन सहित आदिवासी अंचल में शराब की तस्करी हो रही है। आबकारी विभाग का काम पुलिस और नेताओं को करना पड़ रहा है। पिछले दिनों जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशू निनामा ने रावटी में पकड़ी थी। अब सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने 16 पेटी अवैध शराब से भरी एक बोलेरो पकड़ी है। बोलेरो रोकने के बाद ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति भागने लगे तो विधायक ने पीछा कर ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया।

विधायक ने मौके से ही एसपी को फोन लगाकर बताया कि मैंने अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी है। कृपया पुलिस को भेजें। फिर जब तक पुलिस नहीं पहुंची विधायक बोलेरो के आगे बैठे रहे। इस बीच आबकारी अमला इस मामले से दूरी बनाता नजर आया। मौके पर पुलिस पहुंची ने कार व शराब जब्त की। घटना रावटी थाना क्षेत्र में भूतपाड़ा-खेड़ी रोड की है। विधायक ने इसका वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विधायक ने बताया कि उन्हें विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई महीनों से गांवों में शराब परिवहन की जानकारी मिल रही थी। दो-तीन दिनों से रावटी क्षेत्र में इसकी निगरानी की जा रही थी। सामने से आ रही बोलेरो को रोका तो उसमें सवार लोग भागने लगे जिसे ग्रामीणों की मदद से पकड लिया।

‘ऐसा करना मुझे अच्छा लगता है…’, 15 दिन में 5 लड़कियों को किया बैड टच, साइको आरोपी गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H