कुंदन कुमार/ पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा यह दावा करने पर की उनके रहते बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी नेताओं ने लालू के इस बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, लालू यादव की राजनीति बिहार में समाप्त हो चुकी है और लालू यादव के बारे में बिहार की जनता ये सोच रही है कि वे परिवार से ऊपर उठकर कुछ भी नहीं सोचते हैं. सामाजिक न्याय की बात करने वाला नेता आज परिवारिक न्याय में पड़ गया है.

दिलीप जायसवाल ने कहा कि, बिहार के मतदाता आज लालू यादव से सामाजिक न्याय की परिभाषा पूछ रहे हैं. दिल्ली चुनाव और हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर हैं. प्रगति यात्रा के बाद और NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद बिहार का माहौल बदल चुका है.

‘लालू रहेंगे या नहीं, NDA का आना तय’

वहीं, लालू यादव के इस दावे पर डिप्टी सीएम मंत्री विजय कुमार् सिन्हा ने कहा कि, लालू जी रहेंगे या नही लेकिन NDA का आना तय है. आपका रहना जरूरी नहीं है, बिहारी शब्द को आपने गाली बना दिया है. लालू यादव अब आपका रहना कोई आवश्यक भी नहीं है, जातीय उन्माद पैदा करके भाई-भाई को लड़ाया है. इसलिए आपके जैसे लोगों के रहने की अब कोई जरूरत नहीं है.

‘बिहार ही नीतीश कुमार का परिवार’

वहीं, बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, विपक्ष के नेता का काम ही विरोधाभासी बयान देते रहना है. नीतीश कुमार हमेशा वंशवाद की राजनीति से दूर रहे हैं और कभी अपने परिवार को राजनीति में नहीं लाए. मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा राजनीतिक विजन बिहार का विकास करना है. वहीं, दूसरी ओर हर राजनीतिक दल के नेता अपने-अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे हैं. नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार ही उनका परिवार है.

हमारे रहते नहीं बनेगी बीजपी की सरकार- लालू

बिहार एनडीए के नेताओं द्वारा किए जा रहे इस दावे पर कि दिल्ली के बाद बिहार की पारी है. 20205 में हम लोग 225 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे…पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने करारा पलटवार किया है. आज गुरुवार (13 फरवरी) को मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, कोई कितना भी दावा कर ले…हमारे रहते बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. बीजेपी को बिहार की जनता जान-समझ गई है. 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में सिर्फ़ तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश के सामने भीड़ ने लगाए ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के नारे, प्रगति यात्रा के तहत गया पहुंचे हैं मुख्यमंत्री